नई दिल्ली, मई 10 -- एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के लिए इस्लाम का इस्तेमाल मुखौटे के रूप में करता है। यही वह 75 साल से करता चला आ रहा है। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान खुद को मुस्लिम हितों की हिमायत करने का दावा करता है, लेकिन वह अफगान, ईरानी और बलूच जैसे अन्य मुस्लिम समुदायों के प्रति हिंसक रहा है। उन्होंने कहा कि हम जिन्ना द्वारा प्रस्तावित 'दो-राष्ट्र सिद्धांत' का तिरस्कार करते हैं और उसे अस्वीकार करते हैं तथा भारत को अपना देश मानते हैं और हम यहीं रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद, ओवैसी ने भारत सरकार से पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से खत्म करने का आग्रह किया। ओवैसी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान के लिए 1 बिलियन डॉलर का ऋण मंजूर किया ह...