लोहरदगा, अप्रैल 25 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गावाहिनी के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार शाम प्रदर्शन किया गया। सेन्हा दुर्गा मंदिर के समीप पहलगाम घटना में बलिदान हुए पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। पाकिस्तान मुर्दाबाद,कायर आतंकियों पर करें करारा प्रहार,पाकिस्तान होश में आओ आदि नारे लगाए गए। मौके पर विहिप के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार,अजातशत्रु सिंह,पवन तिग्गा,रामलगन महतो,रंजीत साहु,संतोष महतो, सुरेंद्र साहु,जितेंद्र ठाकुर,भोला साहु आदि शामिल थे। बरही डिपा में प्रदर्शन और पुतला दहन लोहरदगा के बरही डिपा चौक में भी आतंकवाद का पुतला दहन क...