बगहा, मई 8 -- बगहा। पहलगाम में हुये आतंकी दुष्कृत्य के बाद भारतीय सेना द्वारा की गयी ऑपरेशन सिंदुर की सफलता पर बगहा शहर सहित आसपास के क्षेत्र में जश्न का सा माहौल रहा। इस जीत के जश्न में आम लोगो की सर्वाधिक भागीदारी देखने को मिली। बुधवार की शाम नगर के वार्ड दो, तीन आदि मे शिक्षको के नेतृत्व में बच्चों विजयोत्सव मनाया। जश्न की शुरुआत पटाखो को फोड़कर किया गया उसके बाद तिरंगा लहराकर भारतीय सेना की जय जयकार की गयी। बच्चो के साथ उपस्थित निप्पुु कुमार पाठक ने बताया कि ऑपरेशन सिंदुर भारतीय सेना की अदम्य साहस व शौर्य को दर्शाता है। पाकिस्तार की तरफ से कश्मीर के पहलगाम में की गयी आतंकी घटना किसी भी दृष्टिकोण से काफी योग्य नहीं है, उसको माफ नहीं किया जा सकता। ऐसे मे भारतीय सेना की तरफ से ऑपरेशन सिन्दुर ने हृदय को प्रफूल्लित कर दिया है। इधर बच्चो का ...