संतकबीरनगर, मई 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई से जिले के युवा काफी उत्साहित हैं। युवाओं में जोश है और सेना के शौर्य को लेकर गौरवान्वित भी हैं। आगे किसी तरह की आपात स्थिति बनने पर युवा खुद को पहले से ही तैयार भी किए हैं। यदि जरूरत पड़ी तो सेना के सहयोग को भी जाने के लिए तैयार हैं। युवा जय प्रकाश ने कहा कि सेना ने आतंक के जड़ पर प्रहार किया है। आतंक के एक-एक ठिकाने और आतंकियों को समाप्त करने की जरूरत है। सेना के शौर्य से हर कोई गौरवान्वित है। उसने कहा कि यदि आने वाले समय में जरूरत पड़ी तो हम सभी सेना के साथ मदद में जाने को तैयार हैं। अखिलेश सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने अद्भुत साहस का परिचय दिया है। एक साथ आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए पहलगाम का बदला ल...