संभल, मई 31 -- शहर के बीचोंबीच शुक्रवार दोपहर एक आवारा कुत्ते ने आतंक मचा दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के शंकर कॉलेज चौराहा, अस्पताल चौराहा और मुख्य बाजार में एक कुत्ते ने एक के बाद एक पुलिसकर्मी समेत 14 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग सड़कों से गुजरने में डरने लगे, कई दुकानदारों ने डंडे लेकर अपनी दुकान पर पहरा देना शुरू कर दिया। आवारा कुत्ते ने सबसे पहले शंकर कॉलेज चौराहे पर एक राहगीर को काटा, फिर अस्पताल चौराहा और आसपास के क्षेत्र में लगातार हमले करता रहा। कुत्ता इतने आक्रामक रूप में था कि लोग भागकर दुकानों में घुस गए। हमले में घायल हुए लोगों में अशोक गौतम सैदनगली, सतीश शंकर कॉलेज चौराहा, अंकित फरीदपुर, मुजाहिद कोतवाली के पास, हुकम सिंह आढ़ौल, दीपू चौधरी सराय, एएसआई दयाराम बहजोई...