कोलकाता, जुलाई 1 -- Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा से कथित गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा का कॉलेज परिसर में ऐसा खौफ था कि छात्राएं उसे देख लेने पर कॉलेज छोड़कर भागने लगती थीं। फिलहाल वह अपने दो अन्य साथियों और एक गार्ड के साथ इस सामूहिक बलात्कार मामले में सलाखों के पीछे है और पुलिस जांच का सामना कर रहा है। नाम न छापने की शर्त पर एक छात्रा ने उसके कुकर्मों की पोल खोलते हुए NDTV को बताया है कि कॉलेज की सभी छात्राएं उससे डरती थीं क्योंकि वह बहशी था। वह किसी भी छात्रा का फोटो खींच लेता था और उससे छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर खासकर व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित करता था और पीड़िता को ब्लैकमेल करता था। वह उनका यौन उत्पीड़न भी करता था। छात्रा ने बताया कि कॉलेज ...