नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद और IED हमलों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा आधुनिकीकरण अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए 35 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा रही है। नए उपकरण खरीदे जा रहे हैं, बम स्क्वॉड की संख्या बढ़ाई गई है और लगातार ट्रेनिंग चल रही है।हाई-टेक उपकरणों की बंपर खरीद दिल्ली पुलिस ने कई आधुनिक उपकरणों के लिए ऑर्डर दे दिए हैं। इसमें 14.2 करोड़ रुपये के 46 नॉन-लीनियर जंक्शन डिटेक्टर, 6 करोड़ रुपये के 26 फाइबर ऑप्टिक स्कोप, 5.3 करोड़ रुपये के 44 बम ब्लैंकेट, 24 टैक्टिकल बैलिस्टिक शील्ड, 28 इलेक्ट्रॉनिक स्टेथोस्कोप, 24 नाइट विजन मोनोकुलर और 9 IED कंटेनमेंट वेसल भी शामिल हैं। इनके अलावा टेलिस्कोपिक मैनिपुलेटर, डीप सर्च मेटल डिटेक्टर और M-Ion वाष्प डिटेक्टर भी खरीदे गए हैं, जो हवा में मौजूद विस्फोटक कणों का पता ल...