आगरा, अप्रैल 24 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है। गुरूवार को शहर के व्यापारियों ने दोपहर एक बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। हिंदूवादी संगठनों के द्वारा शहर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर के बारहद्वारी पर हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ व्यापारियों ने भी आतंकवाद का पुतला फूंका है। व्यापारियों ने पहलगाम में आतंकी हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गुरूवार की सुबह से ही पहलगाम हमले के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य शहर की बारहद्वारी पर एकत्र थे। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान भी हमले के विरोध में नहीं खोले। हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी व व्यापारियों ने हमले के विरोध में संयुक्त रूप से रैली निकाली। बारहद्वारी बाजार में आतंकवाद का पुत...