कौशाम्बी, मई 3 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की अस्थियों को लेकर परिजन शनिवार को प्रयागराज जा रहे थे। वह जैसे ही सैनी चौराहे पर पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष सहयोगियों के साथ पहुंचे और पुष्प अर्पण कर नमन किया। इस दौरान भाजयुमो सहित आसपास के लोग भावुक हो गए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने भारत सरकार से आतंकियों को मौत देने की मांग की। कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले का शिकार हो गए थे। शनिवार को परिजन उनकी अस्थियों को विसर्जित करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। इसकी जानकारी भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप को हुई तो वह समर्थकों के साथ सैनी चौराहा पहुंचे। उन्होंने पहले अस्थियों पर फूल-माला चढ़ाकर नमन किया। इ...