फिरोजाबाद, अप्रैल 30 -- फिरोजाबाद। वैदिक संस्कार जागरण मंच द्वारा पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए पर्यटकों की आत्मशांति के लिए नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन कराया जाएगा। जिसका शुभारंभ चार मई को कलश यात्रा के साथ होगा। आयोजक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। मंगलवार को रानीवाला कंपाउंड स्थित एलआईसी भवन परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में मंच के संस्थापक सुधीर शर्मा ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मृत पर्यटकों की आत्माशांति के लिए कथा होगी। अध्यक्ष मनोज सिकरवार ने बताया कि चार मई सुबह आठ बजे एमजी कॉलेज के निकट स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से कलश यात्रा शुरू होगी। जो विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न होगी। यहां 12 मई तक श्री राधारानी सत्संग समिति के संस्थापक सरस कथा व्यास आचार्य रुद्रदत्त भारद्वाज क...