मुंगेर, अप्रैल 25 -- मुंगेर। गुरुवार की शाम मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। बेकापुर से निकाली गई कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मुंगेर चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष दिलीप सर्राफ ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग केन्द्र सरकार से की। उन्होंने कहा कि आतंकियों के साथ आतंकी हमले के जिम्मेदार के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के साथ देश की जनता है। मौके पर सचिव दीपक कुमार, सुनील अग्रवाल, उमेश राजगढ़िया, अरविंद गुप्ता, अजीत शर्मा, दिलीप शर्मा, राजेश गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...