मिर्जापुर, अप्रैल 25 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद l कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को पूरा देश जहां श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है l पाकिस्तान के प्रति नफरत की ज्वाला धधक रही है l मौत का बदला मौत से लेने की मांग उठने लगी है । इसी क्रम भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह ने गुरुवार को देर शाम सोनपुर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की गई निर्मम हत्या के विरोध में मृतकों के आत्मा के शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल कर अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के स्वास्थ्य की कामना की । उन्होंने सरकार से मांग मृतको के आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और घायलों का समुचित इलाज कराने की मांग की । वहीं यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने आतंकियों की घटना को मानवता ...