रुडकी, अप्रैल 26 -- अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर ने शनिवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय के पास कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार को अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर के अध्यक्ष जितेंद्र सैनी के नेतृत्व में अन्य अधिवक्ता कैंडल मार्च निकलते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय के पास पहुंचे। जहां उन्होंने आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाना चाहिए और इसका बदला जल्द से जल्द लिया जाए। इसके बाद अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला दहन किया। इस दौरान हिमांशु, जनेश्वर प्रसाद, रामकुमार, सुरेंद्र सैनी, सचिन कुमार, योगेश सैनी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...