औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के साप्ताहिक मंदिर-मंदिर हिंदू एकत्रीकरण कार्यक्रम के तहत मौलाबाग स्थित बजरंग बली मंदिर में सनातन मंगल मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई और हमले की तीव्र निंदा की गई। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट दक्षिण बिहार के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने कहा कि यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर चोट है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि अब समय आ गया है जब न कोई वार्ता हो और न ही कोई प्रतीक्षा बल्कि आतंक के खिलाफ ठोस और निर्णायक जवाब दिया जाए। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में अरुण सिंह, कौशला...