बागपत, अप्रैल 27 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मिक शांति के लिए शोक सभाएं की गई। विद्यालयों में आयोजित शोक सभाओं में विद्यार्थियों ने श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री से आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। आदर्श बाल शिक्षा सदन स्कूल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई। विद्यार्थियों ने मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति भी सहानुभूति व्यक्त की गई। हमले में घायल हुए लोगों के स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की गई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी मांग की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य शारदा पवार ने बताया कि आतंकवादियों की कायराना हरकत से समूचे क्ष...