हरिद्वार, मई 4 -- क्षेत्र में रविवार को 10 बजे, 10 मिनट शहीदों के नाम अभियान के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने हाल ही में पहलगाम में आतंकियों की गोलीबारी में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित शहीद जगदीश वत्स पार्क में भी राष्ट्रध्वज फहराकर, पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया गया। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए बर्बर हमले में मारे गए पर्यटकों को भी मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि देश को झकझोर देने वाले इस नरसंहार के दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए। देश का चार करोड़ सेनानी शहीद परिवार सरकार के साथ खड़ा है। नगर निगम पार्षद आशुतोष चक्रपाणि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार और अरु...