कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- कम्पोजिट विद्यालय रक्सवारा प्रांगण में आयोजित हुआ कार्यक्रम फोटो- म्योहर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड कौशांबी के कंपोजिट स्कूल रक्सवारा प्रांगण में गुरुवार को प्रार्थना सभा के उपरांत दिल्ली आतंकी हमले बम ब्लास्ट की निंदा करते हुए शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों व शिक्षकों ने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश वर्मा ने कहा कि आतंकवाद एक हिंसात्मक कुकृत्य है। इसको अंजाम देने वाले समूह को आतंकवादी कहते हैं। इनके द्वारा लोगों को डराने के लिए गैर कानूनी ढंग से मानवता रहित नरसंहार जैसे कुकृत्य निंदनीय कार्य करते हैं। आतंकवाद हमारे उन्नतशील देश समाज के लिए अत्यधिक घातक है। आतंकवाद पर बच्चों ने भी अपने विचार व्यक्त किया। अंत में सभी छात्र-छात्राओं...