प्रयागराज, अप्रैल 29 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू) ने दिल्ली स्थित अग्रणी विधि संस्था अनंत लॉ के सहयोग से एक सराहनीय पहल की है। 'संकल्प 51ए@पहलगाम' नामक इस अभियान का उद्देश्य पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रभावित परिवारों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है। विधि विवि ही कुलपति प्रो. उषा टंडन ने कहा कि यह बर्बर हमला कई राज्यों के परिवारों के लिए दुखदायी साबित हुआ, जिससे कई निर्दोष लोगों की जान गई और अनेक परिवार सामाजिक व आर्थिक संकट में घिर गए। इस त्रासदी के मद्देनज़र, त्वरित नागरिक और विधिक सहायता की आवश्यकता महसूस की गई, जिसका समाधान 'संकल्प 51ए@पहलगाम' के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ के दौरान, विश्वविद्यालय की प्रशिक्षित पैरा लीगल स्वयंसेवको...