रुद्रपुर, अप्रैल 26 -- सितारगंज। सिख संगत सेवा सोसायटी की ओर से कश्मीर में आंतकी हमले में दिवंगत हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। घायलों के स्वास्थ्य लाभ के लिए अरदास की गई। शनिवार को रामलीला मैदान में आयोजित सभा में समिति के प्रधान सरदार बलबीर सिंह ने कहा कि कायरता वाली हरकतें करने वाले आतंकियों व उनके शरणदाताओं व आतंक को प्रायोजित करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। यहां बलजिंदर सिंह, राजेंद्र सिंह राजू ,गुरविंदर सिंह, सोप्रीत बॉबी भाटिया, बलजीत सिंह, सुरेश, मक्खन सिंह कंबोज, अशोक गौतम, राजेश मित्तल, इंद्रजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, विक्की राय, गुरविंदर सिंह, जसवंत सिंह, चरणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अटलप्रीत सिंह, विशु, मक्खन सिंह, रणजीत सिंह सोनू, हरजिंदर सिंह, जसवीर सिंह, परमजीत सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...