रुडकी, अप्रैल 24 -- मदरहुड विश्वविद्यालय में आतंकी हमले में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। विश्वविद्यालय में आयोजित शोक सभा में कुलपति प्रो. डॉ. नरेंद्र शर्मा ने आतंकी हमले की घोर निंदा की और हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि पहलगाम की यह घटना अत्यंत निंदनीय है। इस नृशंस आतंकी हमले का जवाब भारत सरकार को अवश्य देना चाहिए। है।इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक निदेशक दीपक शर्मा, कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा, परीक्षा नियंत्रक अनूपम गुप्ता एवं समस्त संकायों के संकाय अध्यक्ष तथा शिक्षक गण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...