नोएडा, मई 8 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 122 स्थित कम्युनिटी सेंटर में गुरुवार को सॉलिट्री दिवस का आयोजन किया गया। इसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राघव स्कूल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य प्रस्तुती के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि दी। बच्चों द्वारा पीस मार्च किया गया, जिनके हाथों में भावुक कर देने वाले स्लोगन लिखी तख्तियां थी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और समाज में एकजुटता का संदेश देना था। अंत में सभी उपस्थितजनों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य प्रियंका घोष, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष ब्रह्मादत्त शर्मा, स्वाति अग्रवाल, सेवक राम और कर्नल सिकरवार उपस्थित रहे।

हिंदी ...