धनबाद, अप्रैल 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल की बरटांड़ शाखा एक ने आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया। कर्मियों ने हाथों में तख्तियां लेकर घटना की निंदा की। महासचिव ने कहा कि हमले में 28 निर्दोष लोगों की मौत हुई है, जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एक अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह कायरतापूर्ण हिंसा शांति, मानवता और देश के मूल्यों पर सीधा हमला है। संगठन ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह कश्मीर समस्या के स्थायी राजनीतिक समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...