पिथौरागढ़, अप्रैल 24 -- पिथौरागढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने पाकिस्तान का पुतला जलाया। गुरुवार को जिला मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा कि इस घटना ने कश्मीर में हालात सामान्य होने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में मोदी सरकार के खोखले दावों को भी उजागर किया है। नगर के सिल्थाम तिराहे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। जिलाध्यक्ष अंजू ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले की पार्टी कड़ी भर्त्सना करती है। कहा कि पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के दावे पूरी तरह गलत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...