नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान से पहले केंद्र सरकार ने फैसला किया कि भविष्य में किसी भी आतंकी हमले को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से साफ है कि पहलगाम हमले के बाद की गई भारत की कार्रवाई आखिरी नहीं है। बल्कि, पाकिस्तान की ओर से भविष्य में अगर कोई हरकत होती है तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। सरकार ने उरी और पुलवामा के आतंकी हमले के बाद भी सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके कठोरता से जवाब दिया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेनाओं द्वारा की गई कार्रवाई काफी निर्णायक रही। इसने आगे का रास्ता तय कर दिया है कि भारत अब आतंकी हमलों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। विदेशी जमीन पर मौजूद आतंकी गुट अगर किसी हमले को अंजाम देता है तो भारत ...