देवघर, अप्रैल 27 -- मधुपुर प्रतिनिधि गोड्डा से पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग किया है। कहा कि सरकार को उन्हीं क्षेत्रों में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जहां से आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है। गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिसंबर में श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद-मुक्त करने का दावा किया था। लेकिन आज हालात बयान कर रहे हैं। कहा कि तीन हजार पर्यटक वाले इलाके में एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। जबकि सरकार का दावा था कि प्रत्येक 20 लोगों पर 10 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। पूर्व सांसद अंसारी ने गोड्डा सांसद पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि गुलमर्ग में सुरक्षा के बीच भाजपा नेता पार्टी मना रहे हैं, लेकिन पर्यटक...