हजारीबाग, अप्रैल 25 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों ने पठन पाठन के क्रम में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शुक्रवार को प्रतिकार स्वरूप काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सहायक शिक्षकों, सहायक अध्यापकों ने भाग लिया। इस दौरान अजप्ता के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह धर्म पूछ कर गोली चलाई गई है। वह काफी निंदनीय है। भारत सरकार जल्द इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। कहा आतंकवादियों ने हमारे 28 देशवासियों की नृशंस हत्या कर दी। मानवता को कलंकित करने वाली और कायरतापूर्ण हमला है। इससे हमारी मातृभूमि मर्माहत है। अजप्ता के प्रखंड सचिव रामकिशुन महतों ने कहा कि देश की जनता आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट है। मुझे विश्वास है हमारी सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कसर नह...