हजारीबाग, अप्रैल 25 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा निर्दोष व निहत्थे भारतीयों के नरसंहार के विरोध में शारदा पब्लिक स्कूल पचफेड़ी में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मृत पर्यटकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। स्कूल निदेशिका शोभा रानी, प्रिंसिपल रामानन्द राणा, वाईस प्रिंसिपल अंशु चौधरी समेत आदि शिक्षकों ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित इस आतंकवादी घटना की घोर निंदा करते हुए भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। इस मौके पर सुजीत कुमार, किशोर पंडित, सीताराम पंडित, विद्याभूषण, अजय कुमार, प्रतिमा कुमारी, कुसुमलता कुमारी, कंचन कुमार, मुनिया कुमारी, पिंकी कुमारी व दिनेश्वरी कुमारी आदि शिक्...