गुड़गांव, अप्रैल 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शहर वासियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार शाम को आतंकवादियों के हिन्दुओं पर कायराना हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों की ओर से प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला गया। झाड़सा कृष्ण मंदिर से कैंडल मार्च शुरू हुआ जो प्रमुख सड़क से होते हुए मंदिर पहुंचा। जहां पर लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और आंतकियों पर केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की गई। कैंडल मार्च निकाल कर भारतीयों को श्रद्धांजलि दी: शहीद फाउंडेशन की ओर से गुरुवार देर शाम को पालम विहार के रेजांगला युद्ध स्मारक पर कैंडल मार्च निकाला गया। शहीद फाउंडेशन के संयोजक डॉ. टीसी राव ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से मारे गए निर्दोष भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित की ...