अमरोहा, अप्रैल 24 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला। घटना के विरोध में नारेबाजी की। आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका। व्यापारी नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में गोलघर तिराहे पर जमा हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे। होली पार्क पहुंचकर आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतले को आग के हवाले कर दिया गया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना निंदनीय है। आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछ कर उनकी निर्ममता पूर्वक हत्या की है। उधर बजरंग दल के प्रांत गोरक्षा प्रमुख हेमंत सारस्वत ने कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं। इस दौरान व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष श्याम गर्ग, प्रदे...