नोएडा, अप्रैल 23 -- नोएडा, ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के संगठनों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। जिले के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर हमले में मारे गए पर्यटकों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। साथ ही आतंकवादी संगठनों और पाकिस्तान का पुतला फूंका। सेक्टर-52 तिराहे पर भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में आतंकियों और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर राजेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय किसान संगठन इस हमले की निंदा करता है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता है कि इस हमले के जवाब में कार्रवाई करें। इस मौके पर रहीसुद्दीन, सुरेंद्र वशिष्ठ, राहुल,दीपक चड्ढा, इरफान, सागर, विपुल,विष्णु, शमशाद, अशोक आदि लोग मौजूद रहे। सेक...