फतेहपुर, मई 1 -- धाता। कश्मीर के पहलगाम में होने वाले हमले में मारे गए सैलानियों को नगर वासियों ने श्रद्धांजलि देते हुए बाजार बंद कर विरोध दर्ज कराया। जिसमें सभी वर्ग के लोगो ने प्रतिभाग कर सर्वधर्म एकता का परिचय दिया। वहीं रैली निकालकर आतंकवाद व पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी कर ईओ को ज्ञापन सौंपा। कस्बे में गुरुवार को बाजार पूरी तरह बंदी रही। पहलगाम हमले के विरोध में सभी वर्ग के व्यवसायियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद रख नाराजगी दर्ज कराई। व्यापारियों सहित सभासद व सभी वर्ग के लोगों ने आक्रोश रैली निकाली जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए आतंकवाद व पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी कर रहे थे। आक्रोश रैली में शामिल लोग पीड़ितों को न्याय सहित आतंकवादियों को फांसी की मांग करने के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे। जिसके बाद सभी एकजुट होकर नगर पंचायत का...