बागपत, अप्रैल 29 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के विरोध में सोमवार को रटौल कस्बे में व्यापारियों ने बाजार बंद कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कस्बे में जुलूस निकाला और मैन बाजार चौक पर एकत्र होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। व्यापारियों ने कस्बे की गलियों में पाकिस्तान का पुतला बनाकर घुमाया और अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि पाकिस्तान और उसके द्वारा भेजे जा रहे आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। व्यापारियों ने कहा कि पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदमों का समर्थन करता है। रटौल बस स्टैंड पर भी व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया। व्यापारियों ने कहा कि अब समय...