धनबाद, अप्रैल 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भाकपा-माले जिला कमेटी की ओर से शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर पहलगाम आतंकी हमले और निर्दोष पर्यटक की हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता माले जिला सचिव बिंदा पासवान ने की। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आतंकी हमला केंद्र सरकार की सुरक्षा चूक का नतीजा है और भाजपा सरकार इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आतंकियों को कड़ी सजा और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। साथ ही सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई। कार्यक्रम में सुभाष चटर्जी, सम्राट चौधरी, नकुल देव सिंह, राणा चट्टराज, नरेश पासवान समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...