बिजनौर, मई 6 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन मंडावली की ओर से बाजार पूरी तरह से बन्द रखा गया और आतंकवाद का पुतला फूंका। मंडावली में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ की उपस्थिति में संगठन के मंडावली अध्यक्ष सतीश गहलोत के नेतृत्व मेंअपने प्रतिष्ठान बंद रखे और आतंकवाद का पुतला फूंका। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला और एक ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा। संगठन की ओर से हर्षित सर्राफ ने मंडावली के व्यापारियों का हौसला बढ़ाया। जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया की व्यापार संगठन हर व्यापारी के साथ खड़ा है। प्रतिष्ठान बंद कर सहयोग करने के लिये सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...