रांची, अप्रैल 24 -- मुरहू, प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले को लेकर मुरहू के लोगों में जबरदस्त रोष नजर आया। इस कारण गुरूवार को मुरहू में बंद का अह्वान किया गया। बंद पूर्व प्रायोजित नहीं थी। जिसे लेकर व्यापारियों में उहापोह की स्थिति नजर आई। बाद में सभी ने स्वेच्छा से अपने- अपने प्रतिष्ठान बंद कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। बंद सर्मथकों में मुरहू के मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए। साप्ताहिक हाट होने की वजह से दूर दराज से कई ग्रामीण हाट पहुंचे। जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन उन लोगों ने भी आतंकियों के विरोध में कठोर कारवाई की बात कही। बंद के दौरान बैंक समेत सभी प्रतिष्ठान बंद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...