सहारनपुर, अप्रैल 26 -- पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कस्बे के दुकानदारों ने महाराणा प्रताप चौक पर पाकिस्तान का पुतला फेंककर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में थानाध्यक्ष को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की है। शुक्रवार दोपहर कस्बा बडगांव में आतंक के खिलाफ बड़गांव व्यापार एसोसिएशन के बैनर तले दूकानदारों नानौता मार्ग के पंजाब काम्पलेक्स से महाराणा प्रताप चौक तक आतंक के खिलाफ पाकिस्तान का पुतला लेकर शव यात्रा निकाली। दुकानदारों ने महाराणा प्रताप चौक पर पाकिस्तान का पूतला फूंककर नारे बाजी की। बाद में दुकानदारों ने थानाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। दुकानदार विक्की रूहेला, कुलदीप पंचाल, शुभम गोयल, रामनाथ, मनोज राणा,दिनेश,अरूण सहित सैक...