बस्ती, अप्रैल 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में हर तरफ आक्रोश दिखाई दे रहा है। जगह जगह शोकसभा कर निर्दोष पयर्टकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है तो विरोध में कड़ी कार्रवाई की भी मांग हो रही है। बैठकों, शोकसभाओं में लोगों ने मांग किया कि भारत सरकार ऐसा कदम उठाए, जिससे भविष्य में आतंकवाद फन न उठा सके। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों ने गुरुवार को हर्रैया में कैंडल मार्च निकला। हरैया बभनान चौराहे से शुरू हुआ कैंडल मार्च बाजार से होते हुए मनोरमा नदी के पुल तक पहुंचा। यहां सभी लोगों में आतंकी हमले को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश साथ है। पूर...