प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 29 -- आगरा में शिल्पग्राम के पास ताजनगरी फेसवन (ताजगंज) में हुए गुलफाम हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। बिरयानी के पैसों को लेकर हुए विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया था। तीन आरोपित पकड़े गए हैं। दो हत्या में शामिल थे और एक की इंस्टा आईडी से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला वीडियो वायरल किया गया था। मुठभेड़ में हत्यारोपियों के पैर में गोली लगी है। जिसकी आईडी से वीडियो वायरल हुआ था वह ठीक है। हत्या में शामिल एक मुख्य आरोपित अभी फरार है। 23 अप्रैल की रात शाहिद अली चिकन बिरयानी रेस्टोरेंट पर घटना हुई थी। बाइक पर तीन युवक आए थे। शाहिद अली के चचेरे भाई गुलफाम (27) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक गोली मौके पर मौजूद सैफ अली को भी मारी थी। गुलफाम के अलावा वहां सैफ अली, मुन्ना और जीशान मौजूद थे। हत्याक...