गुमला, अप्रैल 25 -- गुमला संवाददाता पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर गुमला जिला पूरी तरह बंद रहा। इस बंद को भाजपा,गुमला बार एसोसिएशन और कई हिंदूवादी संगठनों ने समर्थन दिया। बंद का असर जिला मुख्यालय समेत सभी 12 प्रखंडों में व्यापक रूप से देखा गया। सुबह से ही जिला मुख्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें,बाजार और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। यात्री वाहनों का संचालन भी बेहद कम रहा। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूल,कॉलेजों में पठन-पाठन प्रभावित हुआ,वहीं सरकारी दफ्तरों और बैंकों में भी उपस्थिति और कामकाज सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम रहा।सुबह होते ही विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। टॉवर चौक, जशपुर चौक समेत अन्य प्रमुख स्था...