प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 28 -- कुंडा, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल की अगुवाई में इलाके के किसान सोमवार सुबह तहसील पहुंचे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कई मांगों का ज्ञापन सौंपा। आतंकवादियों के साथ ही उसके मददगार पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मांग की। तहसील परिसर में आयोजित प्रदर्शन में ओम प्रकाश पटेल ने कहा पहलगाम में हुई आतंकी घटना न केवल हमारे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। बल्कि हमारे नागरिकों के मन में भय और असुरक्षा की भावना पैदा करती है। पाकिस्तान लगातार सीमा पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है जिसका लक्ष्य भारत में अस्थिरता पैदा करना है। किसानों ने आतंकियों के खात्मे, देश को सुरक्षित रखने को सात सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम नायब तहसीलदार शैल क...