संभल, मई 4 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हिंदुओं की निर्मम हत्या से आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी असमोली मंडल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक पैदल मार्च निकाला। साथ ही सीओ को ज्ञापन सौंपा। असमोली मंडल के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रविवार को आतंकवाद के खिलाफ पैदल मार्च किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सीओ कुलदीप सिंह को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हिंदूओं की निर्मम हत्या की है। जिससे पूरे देश में गम का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है पाकिस्तान को सबक सिखाने और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का। जिसमें हमले में मारे गए हिंदुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते ...