प्रयागराज, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार को भी शहर में आक्रोश दिखा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिवार ने आतंकवाद के विरुद्ध विरोध प्रकट करने के लिए काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने किया। उनके साथ प्रो. आशीष खरे, प्रो. एसआई रिज़वी, प्रो. इंद्राणी मुखर्जी, प्रो. हर्ष कुमार, प्रो. अनामिका रॉय, प्रो. जया कपूर, प्रो. आदेश कुमार, प्रो. राकेश सिंह, डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अतुल नारायण सिंह, डॉ. अमित शर्मा सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था कि सभी शिक्षक और कर्मचारी एक सप्ताह तक काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। यह विरोध-प्...