धनबाद, अप्रैल 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने तथा घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला। पर्यटकों की निर्मम हत्या पर गहरा दुख जताया। दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। शाम पांच बजे कांग्रेसी रणधीर वर्मा चौक पर जुटे। कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि घटना निंदनीय है। यह कायरना हमला है। घटना ने देशवासियों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। शोकाकुल परिवार के प्रति कांग्रेस गहरी संवेदना प्रकट करती है। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शोकाकुल परिवार के परिजनों की इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें। घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं। मौके पर कुमार गौरव, बीके सिंह, योगेंद्र सिंह जोगी, बबलू द...