हापुड़, अप्रैल 25 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हापुड़ (एबीवीपी) इकाई ने पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान घटना पर दुख जताया गया। गुरूवार सुबह एबीवीपी के अनेक कार्यकर्ता एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला दहन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक तुषार भारद्वाज ने कहा कि यह हमला देश की अखंडता पर चोट है। विद्यार्थी परिषद इसकी कड़ी निंदा करती है। नगर मंत्री अनुज वर्मा ने कहा कि देश का युवा वर्ग अब चुप नहीं बैठेगा। दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस दौरान जिला सह संयोजक धर्मेंद्र सिंह, जिला सहसंयोजक धर्मेंद्र सिंह, जिला संयोजक सोशल मीडिया आदित्य अग्रवाल, रचित अग्रवाल, नगर मंत्री अनुज वर्मा, अंजलि मिश्रा, अनुपम, आरती...