बागपत, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में निर्दोष भारतीय नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमले की कस्बे में तीव्र निंदा की गई। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और समाजसेवियों द्वारा श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और देश की अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया गया। आदर्श पब्लिक स्कूल के छात्रों ने इस कायराना हरकत पर आक्रोश प्रकट करते हुए विद्यालय परिसर में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बच्चों ने भारत की धर्मनिरपेक्षता को बनाए रखने और हर धर्म का सम्मान करने की शपथ ली। शिक्षक अभिभावकों ने भारत सरकार से मांग की कि हमले के दोषी आतंकवादियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा दी जाए। एमएम डिग्री कॉलेज में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य सुनील तोमर, मनोज कुमार, शैलेन्द्र...