बागपत, मई 5 -- बागपत। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर अब अमरनाथ यात्रा पर दिखने लगा है। घटना के बाद जिले में इसके लिए आवेदनों की संख्या में काफी गिरावट आई है। जिसके चलते बैंक शाखाओं में भी भीड़ कम हुई है। स्वास्थ्य जांच कराने के लिए भी इक्का-दुक्का लोग ही पहुंच रहे है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस आतंकी घटना के बाद से देश में आक्रोश पनपा हुआ है। हर ओर धरना-प्रदर्शन हो रहे है। इस आतंकी हमले का असर अमरनाथ यात्रा भी पड़ने लगा है। घटना से पहले जहां जिले में प्रतिदिन मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए 40 से 50 आवेदन हो रहे थे। वहीं, आतंकी हमले के बाद से अब तक केवल 50 लोगों ने ही पंजीकरण कराया है। आवेदकों की संख्या में आई इस गिरावट को लोग पहलगाम आतंकी ...