प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का असर बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाने वालों पर दिखाई पड़ रहा है। 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद अमारनाथ यात्रा पर जाने वाले सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हमले से पहले प्रतिदिन लगभग 50 लोग स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे। हमले के बाद औसतन 15 लोग स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए प्रयागराज में 900 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण और पंजीकरण कराया है। तेज बहादुर अस्पताल में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है। नौ अप्रैल से अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण शुरू हुआ था। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पंजीकरण शुरू हुआ। इस बीच ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू हो गया। 22 अप्रैल तक प्रयागराज के 825 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। 23 से 26 अप्रैल तक 75 ...