बागेश्वर, अप्रैल 29 -- बागेश्वर। पब्लिक स्कूल वैलफेयर एसोसिएशन ने पहलगाम में आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। एसडीएम के माध्मय से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। एसोसिएशन से जुड़े लोग मंगलवार को नुमाईशखेत मैदान में एकत्रित हुए। यहां से आक्रोश रैली निकाली गई। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए तहसील परिसर में पहुंची। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि आतंकी हमले में देश के निर्दोष लोग मारे गए हैं। घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...