गिरडीह, मई 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भाजयुमो के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार गुड्डू ने कहा कि 07 मई को भारत ने पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले का ऐसा जवाब दिया, जिसे पाकिस्तान सहित पूरा विश्व याद रखेगा। कहा कि भारत के इतिहास में किसी आतंकी नरसंहार के बाद ऐसा निर्णायक कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं हुआ। संजीव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सशस्त्र सेनाओं ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया है कि निर्णायक कार्रवाई कैसी होती है। हमारी सेना ने पाकिस्तान के भीतर आतंक के अड्डों और प्रमुख सैन्य ठिकानों को सटीकता से नेस्तनाबूत कर दिया। कहा कि हमने कभी नागरिकों पर हमला नहीं किया। यही भारत की नीति और मर्यादा है। कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन आत्मसम्मान और सुरक्षा की कीमत पर शांति भी नहीं चाहता है। भारत ने ...