मुरादाबाद, अप्रैल 23 -- जम्मू के पहलगाम में आतंकवादी हमले के खिलाफ शिव सैनिकों ने भी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया, जिसमें आतंकी घटना पर रोष व्यक्त किया। वहीं सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है। बुधवार को ज्ञापन सौंपकर कहा कि पहलगाम के निकट आतंकी हमले हुए है। 26 मिनट तक आतंकियों ने निर्दोषों की जान ली, जिससे भारत की आंतरिक सुरक्षा नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए कई प्रयास भी निरर्थक लग रहे हैं। इसको लेकर कहा कि सरकार को जल्द ही सख्त कदम उठाने चाहिए। आतंकी संगठनों के खिलाफ जीरो टोलरेंस और सूट एंड साइड की नीति अपनाते हुए रास्ते को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेश सिंह, ...